उत्तराखंड से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

0
715
Repairing work on railway track
Rail Tracks

मुजफ्फरनगर में शनिवार को कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद उत्तराखण्ड से आने-जाने वाली कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। जो ट्रेनें पहले दून-सहारनपुर-मेरठ होते हुए दिल्ली जाती थीं, उन्हें मेरठ की जगह शामली से निकाला जा रहा है। इनमें शनिवार शाम दून से गई शताब्दी एक्सप्रेस, रात को निकली नंदा देवी एक्सप्रेस को वाया शामली भेजा गया। रविवार सुबह दून से जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस और ओखा एक्सप्रेस को भी वाया शामली दिल्ली भेजा गया।

12055, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस हापुड़ होकर मुरादाबाद के रास्ते आएगी।12205, नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस वाया शामली-टपरी तथा 12018, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वाया शामली होकर जाएगी, 19020, देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस वाया शामली-हजरत निजामुद्दीन,19032, हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस वाया शामली -दिल्ली शाहदरा होकर जाएगी।