जेब से उड़ाए 70 हजार, दो सिक्योरिटी गार्ड पकड़े

0
623
Crime,Loot
Representative Image

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में टंगी पैंट की जेब से सिक्योरिटी गार्ड ने 70 हजार रुपये निकाल लिए। संदेह के आधार पर रात में ही सिक्योरिडी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी की गई रकम साथी गार्ड को दिए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड पर गुलजार निवासी ज्वालापुर की कबाड़ी की दुकान है। बुधवार रात को गुलजार दुकान पर मौजूद था। वह सो रहा था। करीब दस बजे एक व्यक्ति लोहे की रॉड बेचने आया था। व्यक्ति ने खुद को हाईवे निर्माण करने वाले कार्यदायी संस्था का सिक्योरिटी गार्ड बताया था। रात होने पर गुलजार ने सुबह आने की बात कही थी। बताया गया है कि गार्ड ने दुकान में टंगी गुलजार की पैंट की जेब से 70 हजार रुपये चोरी कर लिए और वहां से निकल गया। सिक्योरिटी गार्ड के भागने की आहट से गुलजार की नींद खुली। गुलजार ने पाया कि पैंट से रुपये गायब हैं। इस पर रात में संदेह के आधार पर ज्वालापुर क्षेत्र से सिक्योरिटी गार्ड को हाईवे से पकड़ लिया।

सिक्योरिटी गार्ड को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां पूछताछ में सिक्योरिटी गार्ड ने रुपये निकालने की बात कबूलने के साथ ही साथी गार्ड को देने की बात कही। इस पर पुलिस ने हाईवे से दूसरे गार्ड को भी हिरासत में ले लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि घटना के दौरान दो व्यक्ति मौजूद थे। गार्ड से पूछताछ के बाद सही जानकारी मिल सकेगी।