चकमा देकर ठगे 50 हजार

0
790

रुद्रपुर से पीलीभीत अपने घर जा रहे एक चालक को ठग ने चकमा देकर 50 हजार रुपये ठग लिए, पीड़ित ने जब मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध को दबोच लिया। वहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पीलीभीत के काजरपुरी गांव निवासी प्रेमबाबू पुत्र तोता राम रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल में मशीन चलाता है। गुरुवार की सुबह वह पीलीभीत जाने के लिए किच्छा के आदित्य चौक पहुंचा, यहां एक व्यक्ति उसे खुद को सरकारी गाड़ी का चालक बताकर उसे जल्द घर छोड़ने को कहने लगा। वह साथ जाने को तैयार हो गया, जाने से पहले उसने प्रेम से अपने पास अधिक नगदी हो तो उसे रास्ते में नगदी की जांच का भय दिखा एक लिफाफे डालने को कहा, प्रेम ने उसके दिए लिफाफे में अपने पास मौजूद 50 हजार की नगदी लिफाफे में रख दी, वाहन चालक ने लिफाफे में टेप लगाने के बहाने लिफाफा पल भर में बदल उसे मौके पर गाड़ी लाने को कह नौ दो ग्यारह हो गया। प्रेम ने काफी देर इंतजार किया पर चालक नहीं आया तो उसने लिफाफा खोला तो उसमें से पैसे के बजाय कागज के टुकड़े थे।

अपने को ठगी का शिकार हुआ मान वह कोतवाली पहुंचा,एसएसआई लाखन ¨सह को आप बीती बतायी, पुलिस ने तत्काल आदित्य चौक पर तलाशी अभियान चलाया, आधे घंटे में ठगी करने वाले हूबहू मिलता व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसएसआई के अनुसार प्रेम ने उसे पहचान लिया है, उसके पास फिलहाल पैसे बरामद नहीं हुए है, संभावना है कि उसने मौका लगते ही पैसे अपने किसी साथी को थमा दिए है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।