पलायन रोकने में राज्य सरकार की मदद करेगी पतंजलि

0
622

उत्तराखंड में बढ़ते पलायन, किसानों की समस्या और युवाओं को रोजगार देने के लिए अब सरकार को बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ का सहारा लेना पड़ रहा है। शनिवार सीएम त्रिवेंद्र ने पतंजलि के सीईओ और रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ सहयोग कार्यक्रम की समीक्षा की। इस बैठक में राज्य के किसानों की आय बढ़ाने, पलायन रोकने, रोजगार के साधन बढ़ाने, शोध कार्यों को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सीएम और आचार्य बालकृष्ण के साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि पिछले महीने भी सरकार के प्रतिनिधियों की बाबा रामदेव के साथ बैठक हुई थी। एक महीने बाद फिर से कार्यक्रम की समीक्षा हो रही है कि सरकारी विभाग किन-किन क्षेत्रों में कार्य योजना बना रहे हैं। पिछले दिनों योगगुरू बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के साथ मुलाकात कर इस सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत की थी।