ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, एक घायल

0
695

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घंटो शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। महिलाओं द्वारा मार्ग जाम किए जाने के कारण भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। कई घंटे बाद आश्वासन मिलने पर परिजन सहमत हुए।

शनिवार को ग्राम थिथोला की चार छात्राएं लंढौरा में साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तेल डिपो के पास पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने दो छात्राओ को अपनी चपेट ले लिया। एक छात्रा नेहा सड़के के किनारे गिर गई, जबकि दूसरी छात्रा टीना(17) पुत्री समेर सिंह सड़क की और जा गिरी और ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक छात्रे के सिर को ट्रक ने कुचलते हुए निकला। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर शव सड़क पर ही रख मार्ग जाम कर दिया। इसके गांव की महिलाएं भी वहां पहुंच गई और रुड़की लक्सर मार्ग पर जाम लगा दिया। सीओ मंगलोर परीक्षित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल आदि ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे वहीं डटे रहे। कई घंटे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने मार्ग खाली किया।