आईआईटी कर्मचारी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख

0
656

जनपद के रुड़की स्थित आईआईटी कर्मचारी के खाते से ऑनलाइन 1.40 लाख की ठगी हो गई। आरोपियों ने एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर खाते से रकम निकाली थी। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी सुदेश आईआईटी के केमिकल विभाग में कार्यरत हैं।

24 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वालद को बैंक अधिकारी बताते हुए सुदेश को झांसे में लेकर कहा कि उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है। एटीएम कार्ड का नवीनीकरण होने के बाद ही उनके कार्ड की सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। आरोपी ने मोबाइल पर ही ऑनलाइन नवीनीकरण का झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड के पिन नंबर और पासवर्ड की जानकारी हासिल कर ली। जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने ऑनलाइन खाते से रकम साफ कर दी।
वहीं सोमवार को सुदेश कुमार बैंक पासबुक में एंट्री कराने के लिए पहुंचे तो पता चला कि खाते से 1.40 लाख की रकम की निकासी हुई है। यह रकम 24 अगस्त से लेकर सोमवार तक निकाली गई है। उन्होंने अपने खाते में मैसेज अलर्ट नहीं लगवाया था।
पुलिस ने कहा कि इस मामले को साइबर सेल भेजा जाएगा। जिस नंबर से आईआईटी कर्मचारी को फोन आया था। वह झारखंड से संचालित हो रहा था। पुलिस को फोन की डिटेल के आधार पर यह जानकारी हुई है। पुलिस ने फर्जी आईडी पर मोबाइल नंबर चलने की आशंका जताई है। आरोपी इस तरह के खातों की तलाश करते हैं जिनमें मैसेज अलर्ट नहीं लगा होता। कुछ मामले में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।