लापता महिला को पुलिस ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा

0
618

जिले के कनखल क्षेत्र से गुजरात की एक महिला अंकिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। अंकिता के पति ने जब उसको फोन किया तो उसने बताया कि उसका अपहरण किया गया है। फिलहाल पुलिस ने महिला को पकड़ कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

बीते 26 अगस्त को गुजरात के यात्रियों का एक जत्था हरिद्वार आया था। यात्री कनखल थाना क्षेत्र स्थित धर्मशाला में रुके थे। मंगलवार को अचानक अंकिता (23) पत्नी मेला सिंह लापता हो गई। पति के फोन करने पर अंकिता ने बताया कि उसका तीन महिलाओं ने अपहरण कर लिया है।

घटना की सूचना कनखल पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने अंकिता को रोडवेज बस अड्डे में पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अनुज ने बताया कि महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है। अपहरण करने वाली महिलाओं की तलाश की गई लेकिन वह नही मिली। वहीं इस मामले में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया।