बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से तीन लोगों की मौत

0
781

गौलिखाल से रामनगर आ रही एक बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, कई यात्री ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं।

हादसा बुधवार सुबह का है। गढ़वाल मोटर्स की बस न: यूए-12-3887 गौलिखाल पौड़ी से रामनगर जा रही थी। यात्रियों से भरी बस नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा स्थित मरचूला में पहुंची ही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस के ऊपर पर जा गिरा, बस में 25 यात्री सवार थे।