छात्र संघ ने ड्रेस कोड का किया विरोध

0
615

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने दूसरे दिन विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किए जान के विरोध की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

छात्र संघ के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को दिए गए ज्ञापन में कहा कि 51 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की सहमति के पश्चात ड्रेस कोड लागू किए जाने की बात गले नहीं उतर रही है, जिससे छात्र-छात्राओं मे रोष उत्पन्न हो रहा है।
पदाधिकारियों द्वारा दिए गए पत्र मे कहा ‘शिक्षा मंत्री के दिए गए आदेश पर छात्रों की सहमति नहीं बन पा रही है लेकिन शिक्षा मंत्री द्वारा स्पष्ट कर दिया गया 51 प्रतिशत छात्र छात्राओं की सहमति के बाद भी ड्रेस कोड लागू की जाएगी जबकि छात्र संघ के पदाधिकारियों ने सभी कक्षा में छात्र-छात्राओं से बातचीत की, और उनकी सहमति जाननी चाही। कॉलेज में मात्र चार से पांच प्रतिशत छात्र-छात्रा ही ड्रेस कोड का समर्थन कर रहे हैं ऐसे मे ड्रेस कोड लागू किया जाना छात्र हित में नहीं है।’