पंचेश्वर परियोजना पर राज्य हित में बनाई जाए कार्ययोजना: मुख्यमंत्री

0
563

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंचेश्वर परियोजना से प्रभावित हो रहे परिवारों व उनके हितों को ध्यान में रखते हुए एवं जन सुझावों को मद्देनजर अग्रिम कार्ययोजना व उससे संबंधित विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना के सम्बन्ध में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रकाश पंत के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वकांक्षी परियोजना के बारे में देश एवं राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजने पर चर्चा की गई।
बैठक में पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए पुनर्वास, विस्थापन, सर्किल रेट, विभागीय परिसम्पतियों एवं सार्वजनिक स्थानों का शासन स्तर पर आंकलन एवं आंगणन कर पूर्ण कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के हित को देखते हुए कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही केन्द्र सरकार से सभी मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने कहा कि टिहरी बहुद्देशीय परियोजना के अनुभवों को भी ध्यान में रखते हुए इस परियोजना के लिए डीपीआर बनाई जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई आनन्द वर्द्धन, सचिव ऊर्जा राधिका झा, सिंचाई, पेयजल एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।