ईलाज के लिए आये युवक की एम्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
650
चित्रः कृष्णा रावत

ऋषिकेश एम्स में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब इलाज करने आये एक युवक की यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिस के बाद परिजनों ने एम्स अस्पताल में जम के हंगामा किया।परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा की 6 तारीख को मृतक एम्स में पट्टी करने आया था लेकिन डॉक्टरों ने युवक को भर्ती कर दिया जिस के बाद आज देर रात डॉक्टर ने परिजनों को फ़ोन में युवक की मौत की जानकारी दी।

जिसके बाद परिजनों ने एम्स अस्पताल में आकर जम के हंगामा किया। परिजनों ने एम्स प्रशासन पर ये भी आरोप लगाए की जब मरीज को रेफर करने को कहा तो डॉक्टरों ने रेफर करने से माना करते हुए कहा की अगर इस मरीज को यहाँ से ले गए तो अस्पताल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आपको बता दे की ये ऋषिकेश एम्स का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोगो की एम्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर आई है, फिलहाल अस्पताल प्रशासन मामले से पल्ला झड़ने की कोशिश करता दिख रहा है।