बारिश में कमी के साथ बढ़ी श्रद्धालुओं की आमद

0
896

बरसात का मौसम धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। मानसून की गति में कमी आने के साथ ही केदारनाथ धाम में एक बार फिर रौनक बढ़नी शुरू हो गई है। इस साल केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की खासी आमद रही। अभी तक 4.15 लाख श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

बरसात में चारों धामों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो जाती है। सितम्बर माह शुरू होते ही एक बार फिर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगता है। इस वर्ष तीन मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। कपाट खुलने के दिन से ही यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला था। 2013 की आपदा के बाद यात्रा पटरी पर लौटने से स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

आपदा के बाद 2014 में मात्र 40,832 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। 2015 में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 1,54,430 हुई और 2016 में श्रद्धालुओं की संख्या 3,09,746 तक पहुंची। इस वर्ष शुरुआत से ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और अभी तक 4,15,000 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके है। अभी करीब दो माह यात्रा चलेगी और बारिश कम होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफे को देखें तो इस साल श्रद्धालुओं का आंकड़ा पांच लाख के पास जा सकता है। यह अपने आप में एक रेकार्ड होगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दर्जनों यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए।