नाच इंडिया नाच आॅडिशन दून में 14 से

0
717

नाच इंडिया नाच प्रोग्राम के माध्यम से गांव, शहर और कस्बों से निकालकर टीवी और फिल्मों के माध्यम से कलाकारों को सही पहचान दिलाने के उद्देश्य से देहरादून में 14, 15 व 16 सितम्बर को आॅडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। आॅडिशन में आठ साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजूर्ग भी हिस्सा ले सकते हैं।
मंगवलार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जय श्री कृष्णा प्रोड्क्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के प्रोड्यूसर ललित शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम नाच इंडिया नाच जो कि एक डांसिंग रियलिटी शो है, उसका पहला आॅडिशन एवं टाॅप नौ का सिलेक्शन करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के ऐतिहासिक देहरादून शहर को चुना गया है। आॅडिशन ओएनजीसी आडिटोरियम में होंगे।
ललित शर्मा के अुनसार, कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर भविष्य संवारने का अवसर देना है। शो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार जोगी का बाॅलीवुड इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। कई अवार्ड शोध् एवं रियलिटी शो स्कोर उन्होंने बनाया है एवं कुशल संचालन भी कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी के मिशन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर आधरित फिल्म कके बारे में भी आॅडिशन में बताया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नाच इंडिया नाच देश क सबसे बड़ा डांसिंग रियलिटी शो है जो कि 29 राज्यों के 210 शहरों में आयोजित होने जा रहा है। आॅडिशंस एवं टाॅप नाइन के प्रतिभागियों को फिनाले में जाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर बाॅलीवुड स्टार नितिन शर्मा ने कहा कि 16 सितम्बर को आॅडिशन में जज के तौर पर इंडियन आईडल के प्रिंस गुप्ता आ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को वर्गवार सम्मानित भी किया जायेगा।