मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हो रहा खुलेआम अवैध खनन!

0
771
फोटोः कृष्णा रावत

राजधानी से सटे डोईवाला छेत्र में सोंग और सुसवा नदी पर खनन माफिया का राज है,आए दिन खनन माफिया अवैध खनन कर के राजस्व को चूना लगा रहा है। लेकिन इस पर रोक लगाने में प्रसाशन नाकाम साबित हो रहा है। रोज की मिलती शिकायत के बाद भी प्रशाशन इस पर लगाम लगाने में नाकाम है। आपको बता दे की डोईवाला छेत्र में सोंग-सुसवा -जाखण-भिडालदा नदी में काफी लम्बे समय से आवेद खनन का कारोबार चल रहा है। पुलिस-प्रशाशन को जानकारी के बावजूद इनपर अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। कभी कभी प्रशाशन द्वारा छापेमारी की जाती तो है लेकिन बावजूद इसके अवैध खनन के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।