दून के दलित मोती राम कर सकते हैं अमित शाह को होस्ट

0
663

53 साल के मोती राम 2 दशक से बीजेपी में वालंटियर की तरह काम कर रहे हैं।मोती राम का घर देहरादून बीजेपी ऑफिस बलबीर रोड से कुल 20 मीटर दूरी पर है,और पहले भी उन्होंने बहुत से क्षेत्रीय नेताओं के होस्ट रहे हैं जैसे कि देहरादून मेयर विनोद चमोली,डोईवाला विधायक उमेश शर्मा काऊ लेकिन किसी नेता वो भी राष्ट्रीय पार्टी प्रेसिडेंट को अपने घर मे खाना खिलाना उनके लिए काफी खुशी का विषय है।

राम जो एक दलित हैं,19 सिंतबर को दो दिन के दौरे पर आने वाले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपने घर पर दिन का भोजन कवाऐंगे। मोती राम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पार्टी ने अब तक कोई नाम फाईनल किया है लेकिन अगर मेरा नाम फाईनल होता है तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए क्या होगी कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष को लंच करवाऊं।

शाह के खाने का प्रोग्राम की वजह हैं उनका कार्यक्रम जिसके अंर्तगत वह हर राज्य में एक दलित के यहां लंच कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान,हरियाणा,यूपी और दूसरे राज्यों में भी यह कार्यक्रम किया है।उत्तराखंड में बीजेपी ने पिछले चुनावों में 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी जिसमें दलितों को पारंपरिक रुप से कांग्रेस का वोटर माना जाता था लेकिन इस चुनाव में माना जा रहा कि बीजेपी को सभी ने दिल खोल के वोट दिया है।

राम,भारत संचार निगम लिमिटेड में काम करते हैं और अपने राजनितिक लगाव से बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं।उन्होने कहा कि मैं अपनी मर्जी से राजनिति में रुचि रखता हूं और मैं जिस भी पार्टी को मानूं यह मेरी पसंद हैं। एमएलए खजान दास  जिन्होंने पिछले चुनावों में जीत हासिल की थी,उनके उपर ही जिम्मेदारी दी गई है कि वह शाह के लंच के लिए दलित परिवार का चुनाव करें। खजान दास ने कहा कि शाह का शेड्यूल व्यस्त रहेगा तो हम ऐसे परिवार को चुनेंगे जिसका घर बीजेपी ऑफिस के नजदीक होगा ताकि आने जाने का समय बच सके।

5 लोगों के परिवार में राम की दो बेटियां एक बेटा और पत्नी हैं। राम की पत्नी 48 साल की पूनम देवी का कहना हैं कि अगर हमारा नाम फाइनल होता हैं तो यह सपने के सच होने की तरह हैं कि मैं मेरे घर में अमित शाह को लंच करवाउंगी।