सड़क दुर्घटना में पांच घायल

0
669

रोडवेज बस को पास देने के चक्कर में हल्द्वानी से धारचूला की ओर जा रही एक बोलेरो कार गुडौली के पार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कनालीछीना में भर्ती किया गया है।

बुधवार देर शाम करीब 5:30 बजे बोलेरो कार संख्या यूके 04 टीएम 4491 हल्द्वानी से धारचूला की ओर जा रही थी। गुडौली के समीप वितरीत दिशा से आ रही एक रोडवेज बस को पास देने के दौरान बोलेरो कार सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें सवार धारचूला निवासी चालक पुष्कर सिंह (28), खीम सिंह (65), मुन्नी (20), भीम सिंह (27) और दुर्गा सिंह (27) घायल हो गए।
स्थानीयों की मदद से सभी घायलों को आपातकालीन 108 वाहन के माध्यम से पीएचसी कनालीछीना लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है वही कुछ सामान्य है जिन्हें हल्की चोटे आई है।