किसानों का वादा पूरा करने का सीएम काे बचा दस दिन

0
670

किसानों के बकाया भुगतान में से बीस करोड़ रुपये जारी करने के वादे को पूरा करने के लिए इकबालपुर शुगर मिल के पास दस दिन का समय शेष रह गया है। वहीं वादे के अनुसार भुगतान नहीं करने पर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री से किए वादे के अनुसार मिल प्रबंधन को 25 सितंबर तक किसानों का भुगतान करना है।

जनपद के किसान तीन निजी चीनी मिलों पर गन्ना बेचते हैं, लेकिन किसानों को भुगतान लेने के लिए हर साल पापड़ बेलने पड़ते हैं। पिछले सत्र में भी मिलों की ओर से उधार में किसानों का गन्ना खरीदा गया है। इनमें से दो मिलों लिब्बरहेड़ी एवं लक्सर की ओर से किसी तरह भुगतान कर दिया गया, लेकिन इकबालपुर शुगर मिल भुगतान करने के मामले में सबसे पीछे चल रही है।
मिल की ओर से आठ दिसंबर तक का ही भुगतान किया गया है। जिससे मिल पर 79 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। मिल की ओर से भुगतान करने के लिए बार-बार वादा किया जाता है, लेकिन भुगतान नहीं किया जाता है। इसी को देखते हुए दो सप्ताह पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से देहरादून में मिल प्रबंधन के साथ बैठक की गई थी। जिसमें मिल प्रबंधन को भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। मिल प्रबंधन ने 25 सितंबर तक हर हाल में 25 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया था। वादे को दो सप्ताह गुजर चुके हैं। लेकिन मिलों के भुगतान करने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। गन्ना विभाग के अधिकारी एवं किसान मिल पर भुगतान के लिए टकटकी लगाए देख रहे हैं। हालांकि अभी 10 दिन का समय है। देखना यह होगा कि मिल प्रबंधन मुख्यमंत्री को दिया हुआ वादा भी पूरा करता है या नहीं। उधर सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी का कहना है मिल से लगातार वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि इस बार मिल भुगतान कर देगी। ऐसा नहीं करने पर मिल पर कार्रवाई की जाएगी।