आर के स्टूडियो में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, कोई घायल नहीं

0
803

आज दोपहर को मुंबई के चेंबूर इलाके में बने आरके स्टूडियो में आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति के जलकर राख होने का अंदेशा है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। फायर बिग्रेड की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पंहुच चुकी हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद 1 बजे के आसपास आर के स्टूडियो के सेट नंबर चार के करीब बने एक कमरे में आग लगी, जिसका कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया और देखते ही देखते इस आग ने इस पूरे सेट को अपनी चपेट में ले लिया।

खबरों के अनुसार,जिस कमरे में आग लगी, वहां ड्रेस के बाक्स रखे थे। ये सभी ड्रेस और वहां रखा दूसरा सामान राख हो गया। इस सेट पर स्टार प्लस के सिंगिंग शो की शूटिंग हो रही थी, लेकिन आज वहां कोई शूटिंग नहीं थी, जिस वजह से कोई व्यक्ति इस हादसे का शिकार नहीं हुआ। मुंबई फायर ब्रिग्रेड के पीएस रशंगदाले का कहना था कि 2 बजे के बाद उनको आग लगने की खबर मिली और खबर मिलते ही दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। चश्मदीदों के मुताबिक, इस आग से सेट का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया और आग ज्यादा बढ़ गई।