आंदोलनरत छात्र नेता ने मिट्टी का तेल छिड़क कर लगाई आग

0
674

महाविद्यालय घाट में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्र नेता दीपक रतूड़ी ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। जिससे छात्र नेता हल्का सा झुलस गया। साथ के छात्रों ने उसके हाथ से मिट्टी का तेल हटाकर उसे जलने से बचाया। झुलसे छात्र नेता को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घाट ले जाया गया जहां से उसे बाद में छुट्टी दे दी गई है।

इधर तहसील प्रशासन ने बताया कि छात्रों की मांग पर महाविद्यालय में दो अध्यापकों की तैनाती के आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय से जारी कर दिए गये है।
चमोली जिले के दूरस्थ विकास खंड घाट केे महाविद्यालय में अध्यापकों की तैनाती और भवन निर्माण की मांग को लेकर छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार स्थिति तब अचानक गंभीर हो गई जब महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य जो घाट महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य है के साथ वार्ता से असंतुष्ट छात्र नेता दीपक रतूड़ी ने स्वयं पर मिट्टी तेल छिड़क दिया औेर आग लगानेे का प्रयास किया। जिसमें वह हल्का झुलस गया था।
तहसीलदार घाट बच्ची लाल ने बताया कि घटना शनिवार दो बजे की है। छात्र नेता दीपक रतूड़ी की स्थिति अब सामान्य है। बताया कि महाविद्यालय छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए दो अध्यापकों की तैनाती उच्च शिक्षा निदेशालय ने फैक्स से भेज दी है।
छात्र नेताओं से शुक्रवार को स्थानीय विधायक मगन लाल ने भी वार्ता की छात्रों ने उनके सामने अपनी बात रखी। शनिवार को गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केएल मलगुड़ी छात्रों से वार्ता करने पहुंचे थे।