ब्लू व्हेल गेम के चैलेंज को लेकर छात्रों को दी जानकारी

0
684

चमोली पुलिस ने छात्रों में साइबर क्राइम के दुष्परिणाम व ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बारे में जानकारी दी गई। साथ छात्रों को नशे से बचने तथा इसके घातक परिणाम के बारे में भी जागरूक किया। बैंक फ्राॅड, एटीएम फ्रॉड की भी जानकारी छात्रों को दी गई।
थाना गोपेश्वर के थानाध्यक्ष कुंदन राम ने शनिवार को राइका गोपेश्वर में अध्ययनरत छात्रों को ब्लू व्हेल गेम के घातक परिणामों के बारे में बताया और कहा कि इस गेम को खेलने से कई छात्रों ने अपनी जान गांवा दी है। कहा कि इस गेम को प्रतिबंधित किया गया है। आजकल बच्चों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है, यदि किसी के पास भी यह गेम पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसी दशा में छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है जो कि समाज के लिए घातक है। नशा हमें आर्थिक, सामाजिक तथा शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। कहा कि हमारे अभिभावकों की हमसे कई आशा और अपेक्षा जुड़ी होती है, यदि हम गलत संगत में पड़ कर कोई गलत कदम उठाते है तो समाज में हमारे माता-पिता की भी स्थिति भी खराब हो जाती है।
इसलिए हमें ऐसे गलत कामों के प्रति सचेत रहना होगा। इस मौके पर बच्चों ने नशे से बचने के लिए प्रतिज्ञा भी ली। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस बिष्ट ने भी बच्चों को जानकारी उपलब्ध करवायी।