एनएच और 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध

0
713

देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का मिजाज सामान्य होने के बावजूद लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक सूबे में एक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। इसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जनपद में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, इन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है। इसी तरह देहरादून जनपद में दो ग्रामीण मोटर मार्ग, चमोली जनपद में एक ग्रामीण मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग जनपद में एक ग्रामीण मोटर मार्ग, टिहरी जनपद में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
वहीं, उत्तरकाशी जिले के ओजरी के पास लगातार पत्थर, मलबा आने के कारण ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है और जिले के अन्य दो ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद पड़े हैं। इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह बागेश्वर जिले में भी दो ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल जनपद में एक ग्रामीण मोटर मार्ग, अल्मोड़ा जनपद में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अभी तक नहीं खुल पाए हैं।