पहली बार होगा इलेक्ट्रोनिक आनलाइन पोस्टल बैलेट जिससे सर्विस वोट नही होगा बेकार

0
1032

उत्तराखंड चुनावों के लिये हरिद्वार की 11 विधानसभाओं में से 3 विधानसभा क्षेत्रों को इलेक्ट्रोनिक आनलाइन विधि से पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इससे वोटर द्वारा डाला गया सर्विस वोटर शुद्ध रूप में गिना जाएगा। यह सुविधा हरिद्वार (25), ज्वालापुर (27) और लक्सर (34) विधानसभ सीटों पर मुहैया कराई जायेगी।

इससे पहले पोस्टल बैलेट के तहत पोस्ट के द्वारा सर्विस वोटर बैलेट पेपर भेजकर पोस्ट के द्वारा ही इसे मंगवाया जाता था। इससे कई बार मतदान के बाद सर्विस वोटर का वोट मतगणना के बाद मिलता था और उसका वोट व्यर्थ चला जाता था। वोट की व्यर्थता को बचाने एवं समय की बचत के चलते तीन विधानसभा क्षेत्रों में इसका पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत रिटर्निंग आफिसर सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट को सेना के यूनिट रिकार्ड अफसर के लिए अपलोड करेंगे। यूनिट अफसर सम्बन्धित सर्विस वोटर को आनलाइन भेजेगा। इसकी सूचना सम्बन्धित सर्विस वोटर के मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी। सम्बन्धित सर्विस वोटर अपने पिन का प्रयोग करके इसे डाउनलोड कर मत को निर्धारित घोषणा करके पुनः इसे आनलाइन भेजेगा। बैलेट पेपर, लिफाफा को इसपर अंकित यूनिक क्यू आर कोड (बार कोड की तरह) इसे मैच करके इसकी प्रामणिकता को भी परखा जा सकता है।

गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग चुनावों को पार्दरशी बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सके इसके लिये इन चुनावों में कई कदम उठा रहा है। अब ये देखना होगा कि मौसम के बदलते मिजाज़ के चलते कितनी संख्या में लोग वोट डालने घरों से निकलते हैं।