फिर से बनेगा आरके स्टूडियो

0
637
Rishi Kapoor talks about being cancer free
Rishi Kapoor talks about being cancer free

हाल ही में आरके स्टूडियो में आग लगी, जिसमें राज कपूर द्वारा स्थापित किए गए इस स्टूडियो का एक बड़ा हिस्सा जल गया। इस कांड में कपूर परिवार की फिल्मों की तमाम पुरानी यादों से जुड़ी ड्रेसेज और दूसरी चीजे नष्ट हो गईं। ऋषि कपूर ने कहा है कि वे इस स्टूडियो को नए तरीके से फिर बनवाएंगे और इस बार इसे स्टेट आफ द आर्ट स्टूडियो की तर्ज पर डवलप किया जाएगा।

ऋषि कपूर का कहना है कि इसके लिए वे भारत और विदेशों के प्रमुख डिजाइनरों के साथ मुलाकातें करने जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक इस मामले में अंतिम फैसला हो जाएगा और अगले साल से आरके को फिर से बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इसे शानदार स्तर पर बनाएंगे, जिसमें न सिर्फ फिल्मों, बल्कि टीवी, थिएटर सहित मनोरंजन की कला से जुड़े तमाम साधनों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस पुनर्निमाण पर आने वाली लागत के बारे में कुछ कहने से मना कर दिया।

16 सितंबर, शनिवार की दोपहर को चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो में लगी आग में सेट नंबर एक बुरी तरह से जल गया और आग फैलती चली गई। राजकपूर ने 1948 में इस स्टूडियो का निर्माण किया था और बतौर निर्देशक-निर्माता आग, आवारा से लेकर हिना तक तमाम फिल्मों की शूटिंग यहां की।