सेना का चुनावी फायदे के लिये इस्तेमाल कर रहे हैं मोदी: हरीश रावत

0
958

गुरुवार देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली में सीघे प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया।मुद्दा था 21 जनवरी को देहरादून के राष्ट्रीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में होने वाली कमबाइंड कमान्डर्स काॅन्फ्रेंस जिसमें रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख के साथ साथ खुद प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगे। कांग्रेस मुखायालय में पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि उत्राखंड में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है औऱ ऐसे में इस कांफ्रेंस को देहरादून में आयोजित कर के प्रधानमंत्री सीधे तौर पर सरकारी मशीनरी और खासतौर पर सोना का उपयोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिये कर रहे हैं जो चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। रावत ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आधिकारित शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि कमबाइंड कमान्डर्स काॅन्फ्रेंस का आयोजन देहरादून में किया गया है और इसके चसते कांग्रेस इसे चुनावों में जा रहे राज्य में वोटरों को लुभाने से जोड़ कर देख रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इस कांफ्रेंस का प्रचार प्रसार राज्य औऱ राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर किया जायेगा। ऐसे में ये कांग्रेस इस सरकारी मशीनरी का दुरउपयोग बता रही है।

राज्य में उम्मीदवारों की गोषणा को पर रावत ने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति दोबारा इस मसले पर मिलेगी और जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जायेगी। जब रावत से पूछा गया कि क्या टिकटों में देरी की वजह बीजेपी से टिकट न मिलने पर बागी हुए नेताओँ का इंतजार है? इस सवाल को रावत टाल गये और उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

अब देतना होगा कि कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है? साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कबतक चुनावों के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करता है।