शराब तस्करी पर चुनाव आयोग की फटकार के बाद हरकत में आया प्रशासन

0
814

गुरुवार को ही मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने चुनावों के दौरान होने वाली शराब तस्करी को रोकने में ढील बरतने के चलते आबकारी विभाग और प्रशासन से नाराजगी जताई थी। इस नाराजगी का असर शुक्रवार को ही देखने को मिला। अवैध शराब  के  भंडारण, परिवहन और वितरण पर रोक लगाने के लिये शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलाधिकारियों द्वारा विधानसभावार अवैध मदिरा पर रोक लगाने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विशेष प्रवर्तन टीम गठित की जायेगी। इस टीम में पुलिस, आबकारी, परिवहन, व्यापार कर और वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी रहेंगे।

फैसला लिया गया कि

  • हर जिले में विधानसभावार गठित संयुक्त टीम अलग-अलग समय में सरप्राइज चैकिंग करेंगे।
  • खासतौर पर मुख्य राजमार्ग, वन विभाग के मार्ग, लिंक रोड और संभावित स्थानों पर चेकिंग की जायेगी।
  • अवैध मदिरा के भंडारण पर भी वैधानिक कार्यवाई टीम द्वारा की जायेगी।
  • यह भी देखा जायेगा कि मदिरा की दुकानों पर पर्ची या कोड वर्ड के द्वारा मदिरा का वितरण न किया जाय। यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

निर्देश दिए गये कि सभी टीम कार्यवाही की रिपोर्ट नोडल आफिसर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग को प्रतिदिन प्रेषित किया जाय। आबकारी आयुक्त युगल किशोर पंत ने बताया कि

  • विधान सभा सामान्य निर्वाचन में अवैध मदिरा के भंडारण, परिवहन, वितरण पर पूर्ण रोक लगाने के लिए कार्ययोजना बना ली गयी है।
  • राज्य में 251 देशी और 275 विदेशी मदिरा की फुटकर दुकाने हैं।
  • दुकानों को निर्धारित सीमा से अधिक मदिरा की बिक्री किसी व्यक्ति विशेष को न करने के निर्देश दिये गये है।
  • निगरानी के लिए रोज स्टाक का सत्यापन, सीसीटीवी से बिक्री की रिकार्डिंग कर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा मानिटरिंग की जा रही है।
  • थर्ड पार्टी निरीक्षण एसडीएम, तहसीलदार से कराने के लिए जिलाधिकारी से कहा गया है।
  • विदेशी मदिरा की तस्करी रोकने के लिए हिमाचल, हरियाणा, चंडिगढ़ राज्यों की सीमा पर कुल्हाल और तिमली में रोड चेकिंग की जा रही है। हिमाचल की सीमा पर खोदरी, डाकपत्थर, लालढ़ांग और विकासनगर में प्रवर्तन दल तैनात किये गये हैं। हरिद्वार में भगवानपुर, नारसन, कांगड़ी चेक पोस्ट, पौड़ी में कौड़िया, उधमसिंह नगर में शाहगंज, रूद्रपुर, सुतैया, मंझोला, महेशपुरा और चम्पावत में बनबसा चेक पोस्ट पर संघन चेकिंग करायी जा रही है।
  • इसके अलावा मदिरा की प्रत्येक दुकानों, आसवनी, ब्रुवरी और सभी इकाइयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
  • उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षकों द्वारा नियमित चेंकिंग की जा रही है।
  • सहायक आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लगातार रोड चेकिंग, काम्बिंग और दबिश दी जा रही है।
  • मुखबिर तंत्र को सुचारू, सुढृढ़ किया गया है।

बैठक में प्रमुख सचिव गृह डाॅ उमाकांत पंवार, सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव वन मनोज चन्द्रन, नोडल अधिकारी पुलिस आईजी दीपम सेठ, अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह उपस्थित थे।