नशे की लत के कारण की आत्महत्या

0
673

आज सुबह थाना प्रेमनगर को सूचना मिली की प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। सूचना मिलने पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

मृतक की पहचान विनोद पुत्र भगवान सिंह निवासी विंग नंबर 7, थाना प्रेमनगर, उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है। जिसने अपने कमरे में पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या की गई। मृतक अविवाहिता था अौर टैम्पो चलाता था।

पूछताछ में मृतक के भाई के द्वारा बताया गया कि मृतक नशे का आदी था तथा पूर्व में भी नशे की लत के कारण आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।