अब शादियों में खुद करनी होगी अपने कीमती सामान की रखवाली

0
684
कोरोना

देहरादून। अगर आपने शादी के लिए वेडिंग प्वाइंट बुक कराया है तो अपने सामान और जेवर की सुरक्षा का इंतजाम अपने स्तर से कर लें। किसी भी चोरी की घटना के लिए वेडिंग प्वाइंट और पुलिस जिम्मेदार नहीं होगी। एसएसपी ने इस बाबत सभी वेडिंग प्वाइंट को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए वेडिंग प्वाइंट में बोर्ड या डिस्पले लगाने को कहा है।

शादी के सीजन को देखते हुए राजधानी में होने वाली शादियों में चोरी की घटनाएं या किसी अन्य प्रकार की घटना को लेकर सभी वेडिंग प्वाइंट को पुलिस महकमे ने अपने स्तर से जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी घटना के लिए जिम्मेदारी वर-वधु पक्ष की होगी। इसलिए वे अपने सामान और जेवर की सुरक्षा के पूरे इंतजाम खुद करें।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अक्सर दुल्हन के जेवर या अन्य कीमती सामान वेडिंग प्वाइंट में रखे रहते हैं। जिसके लिए वेडिंग प्वाइंट मालिक को ऐसी जगहों पर एक बोर्ड या सूचना अवश्य अंकित करने के लिए कहा गया है। जिससे वर-वधु पक्ष भी अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें। मामले में एसएसपी निवेदिता कुमार कुकरेती ने बताया कि शादी सीजन को देखते हुए सभी वेडिंग प्वाइंट के ऑनर को अपने यहां इस तरह के डिस्पले या बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वर-वधु अपने सामान और ज्वैलरी की सुरक्षा के इंतजाम सही से करें।
पारस वेडिंग प्वाइंट के प्रताप मुनियाल ने बताया कि उनके स्तर पर पहले ही डिस्पले के जरिए सबको सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में इस तरह की वारदाते देखने को मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि वर-वधु पक्ष अपने लोगों की आइडेंटी रखे। हम अपने स्तर से लोगों को जागरूक करते रहते हैं। आनंद भवन वेडिंग प्वाइंट के मालिक हरभजन सिंह आनंद ने बताया कि वेडिंग प्वाइंट में जब भी बुकिंग होती है तब ही सब को सीधे तौर पर कहा जाता है कि अपने सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी कस्टमर की है। हालांकि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हम खुद भी नजर रखते हैं। डीजे के जरिए भी बार-बार इस तरह की घोषणा करते रहते हैं। ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर कार्रवाई की जा सके।

ट्रॉली से जाम लगा तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार
राजधानी में शादियों के सीजन में लगने वाले जाम को देखते हुए दून पुलिस ने बारात के साथ ट्रॉली खींचने पर रोक लगा रखी है। हालांकि इस का खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जिस जगह पर शादी होगी अगर वहां जाम लगा तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। ऐसे में सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत पहले भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।