उत्तरकाशी के 20 प्राथमिक विद्यालय बंद के कगार पर

0
802

उत्तरकाशी जिले, के नौगांव ब्लॉक के 20 प्राथमिक विद्यालयों पर बंद होने कगार पर खड़े हैं। इन स्कूलों में छात्र संख्या 10 से कम है। विद्यालयी शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन विद्यालयों को अब नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। जबकि इससे पूर्व शून्य छात्र संख्या वाले सुनारा, नैणी, कुणिडा, मस्सू आदि पांच विद्यालयों को विभाग पहले ही बंद कर चुका है।

दरअसल नौगांव ब्लॉक में 179 प्राथमिक विद्यालयों में से 20 ऐसे हैं, जहां छात्र संख्या घटकर दस से कम पहुंच गई है। इनमें से भी नाल्ड, कोटला, देवल, बलाड़ी, सपेटा, गमर्सू, किसाला के प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या घट कर दो या तीन पहुंच गई है। जिससे बाद में इन स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, विकासखंड के छह उच्च प्राथमिक विद्यालय भी इस श्रेणी में आ रहे हैं। दो उच्च प्राथमिक विद्यालय शून्य छात्र संख्या होने पर पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

शिक्षा विभाग पहले ही लाखों रुपये खर्च कर छात्र संख्या को बढ़ाने की कोशिश कर चुका है। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए निःशुल्क शिक्षा के साथ ही मध्याह्न भोजन, मुफ्त ड्रेस, कॉपी किताबें तथा शैक्षणिक भ्रमणों पर भी लाखों खर्च किए जा रहे हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार ने कम छात्र संख्या वाले इन स्कूलों को बंद कर अन्य नजदीकी विद्यालय में समायोजित करने की योजना बनाई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों सहित यहां तैनात शिक्षकों को भी नुकसान होना तय है।

जिला शिक्षाधिकारी प्रारंम्भिक शिक्षा आरएस रावत ने बताया कि दस या इससे कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने को लेकर शासनादेश अभी नहीं मिला है। निदेशालय से स्पष्ट आदेश मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।