हत्यारोपी की हत्या से हड़कम्प

0
930
जनपद उधमसिंहनगर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, जनपद में बढते अपराधों पर अकुंश लगाने में जहां पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, वहीं आपराधिक वारदातों पर अंकुश लागाने में भा पुलिस विफल साबित हो रही है।
ताजा मामला रुद्रपुर का है जहां रुद्रपुर में डेढ़ वर्ष पहले हुए पूर्व प्रधान छोटे लाल की हत्या का मुख्य आरोपी अतेंद्र चौधरी उर्फ़ बिट्टू की देर रात अज्ञात बदमाशों ने भूरारानी में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिट्टू का शव पुलिस को धान के खेत से बरामद हुआ है।
आपको बतादें की जून 2015 में प्रॉपर्टी विवाद के चलते कीरतपुर में पूर्व प्रधान छोटेलाल की उनके ही कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में बिट्टू चौधरी सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे बिट्टू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि लगभग एक माह पहले ही बिट्टू चौधरी जमानत पर जेल से बाहर आया था, देर रात बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। ऊधमसिंह नगर के एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि, “हत्या के आरोपी की हत्या की गई है। पुलिस जाँच में जुट गई है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।”