पुलिस के जवानों ने ली शांति एवं अहिंसा की शपथ

0
2385

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनिल के. रतूड़ी महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी व शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
वहीं, पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद उपस्थित समस्त अधिकारी और कर्मचारी गणों को शांति एवं अहिंसा की शपथ दिलाई। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय देहरादून एवं जनपद के समस्त थानों में माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर एवं थाना परिसर की साफ-सफाई की।
एक अन्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति होने वाले दो अधिकारी/कर्मचारी के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई।
जिनमें गिरीश चंद्र ध्यानी, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त थे, इन्होंने 37 वर्ष नौ माह की सेवा पुलिस विभाग को दी। इन्होंने अपनी सेवायें उत्तरकाशी, चमोली, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, उधमसिंह नगर, विजिलेंस देहरादून तथा देहरादून में दी है। जबकि शेर सिंह, ये अर्दली (अनुचर) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त थे, इन्होंने 40 वर्ष 11 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होंने अपनी सम्पूर्ण सेवा देहरादून में दी।