सिद्धार्थ की हाॅरर फिल्म हिंदी में

0
625

राकेश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान के साथ काम करने वाले साउथ के अभिनेता सिद्धार्थ एक बार फिर हिंदी दर्शकों के सामने वापसी करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म का नाम ‘द हाउस नेक्स डोर’ है, जो हारर फिल्म है। ये फिल्म तमिल में बनी है, जिसे डब करके साथ में हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पहला पोस्टर सिद्धार्थ ने लांच किया, जिसे अच्छा रेस्पांस मिला है। इस फिल्म में उनके साथ अतुल कुलकर्णी भी हैं, जिन्होंने रंग दे बसंती में काम किया था। सिद्धार्थ की इस फिल्म में साउथ की हीरोइन एंड्रिया जेरेमिया पहली बार हिंदी दर्शकों के लिए परदे पर होंगी।

ये फिल्म आगामी 17 नवंबर को रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने ‘रंग दे बसंती’ के अलावा स्ट्राइकर और फिर डेविड धवन की ‘चश्मे बद्दूर’ में काम किया था, जिसमें तापसी पन्नू को बालीवुड में लांच किया गया था।