नगर पालिका में शामिल किए जाने पर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध

0
752

नगर पंचायत नंदप्रयाग,गोपेश्वर को उच्चीकृत कर प्रस्तावित नगर पालिका बनाने में आसपास के गांवों को शामिल किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

ग्राम पंचायत मंगरोली, रामबोरी, सेम, धनकुंड, ग्राम पंचायत मासौं के ग्रामीण उनके गांवों को नगर पंचायत नंदप्रयाग में शामिल किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नगर पालिका नंदप्रयाग में हमारे गांवों को शामिल न किया जाए। यदि ऐसा हुआ तो ग्रामीण इसका विरोध करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि, “प्रस्तावित नगर पालिका नंदप्रयाग में हमारे गांवों को मिलाने से ग्रामीणों को एतराज है। गांव को मिलने वाली योजनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। जब नगर पंचायत का विस्तार किया जा रहा था तो तब ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया गया। हम सभी ग्रामीण नगर पालिका में शामिल होने का विरोध करते है।”