विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में कृति सेनन की जगह अदिति राव हैदरी

0
764

विशाल भारद्वाज अपने बैनर में एक छोटे बजट की कामेडी फिल्म की योजना पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए बतौर हीरो नवाजुद्दीन को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में नवाज की हीरोइन के लिए पहले ‘बरेली की बर्फी’ फेम कृति सेनन से बातचीत हो रही थी। अब उनकी जगह अदिति राव हैदरी का नाम आया है।

हैदरी को हाल ही में संजय दत्त की बेटी के रोल में फिल्म ‘भूमि’ में देखा गया। विशाल की फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि ये भी शेक्सपीयर के एक ड्रामे पर आधारित होगी और अगले साल जनवरी में फ्लोर पर जाएगी। इसकी शूटिंग एक महीने के सिंगल शेड्यूल में की जाएगी और अप्रेल-मई में इसे रिलीज किया जाएगा।

नवाज और अदिति पहली बार विशाल के साथ काम करेंगे। विशाल अपनी कंपनी में इरफान और दीपिका को लेकर भी एक फिल्म बना रहे हैं और रंगून के बाद अपने निर्देशन में नई फिल्म की योजना पर काम कर रहे हैं, जो ओसामा बिन लादेन पर लिखी एक अंतर्राष्ट्रीय किताब पर आधारित होगी।