वाह जनाब मुआवजा घोटाले में लाखों की फोटो कापी

0
691
पेपर

रुद्रपुर। मुआवजा घोटाले ने सरकार के राजस्व को बड़ा चूना लगाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रकरण से जुड़ी फाइलों की छायाप्रति कराने में ही अब तक पौने दो लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। फिलहाल यह खर्च एनएचएआइ से ही वसूला जाएगा, क्योंकि अभी मूल दस्तावेज बाहर आने हैं। ऐसे में यह खर्च और बढ़ सकता है। ऐसा तब है जबकि एसएलएओ कार्यालय ने फोटो कॉपी के लिए खुद मशीन खरीदी है।

मुआवजा घोटाले के बाद शुरू हुई जांच ने जहां अफसरों के पसीने छुड़ा दिए हैं, वहीं राजस्व की क्षति भी पहुंचाई है। एसएलएओ कार्यालय को सीसीटीवी से लैस किया जाना, इसी क्रम का हिस्सा है। वहीं फोटो स्टेट मशीन की खरीद भी की गई। बावजूद अब तक करीब पौने दो लाख रुपये का खर्च फोटो कॉपी पर ही आ चुका है। 12 सौ फाइलों को मशीन से गुजारते-गुजारते कर्मचारी भी थक चुके हैं। उनका कहना है कि अब तक मशीन के लिए कई टोनर खरीदे जा चुके हैं। एक टोनर ही 25 हजार रुपये का आता है।

मुआवजे से जुड़ी मूल पत्रावलियां अभी डबल लॉक में ही हैं। इस बीच एजी ने पत्र भेजकर पूछा कि क्या ऑडिट के लिए तैयार हो। बड़ी समस्या यह है कि यदि ऑडिट शुरू हो गया तो मुआवजा वितरण पर रोक लग सकती है। साथ ही एसएलएओ कार्यालय के सभी कार्य स्वत: ही रुक जाएंगे।

घोटाले का जिन्न बाहर आने के बाद ओसी कलक्ट्रेट नारायण सिंह नबियाल के पास एसएलएओ का अतिरिक्त चार्ज है। अब शासन ने काशीपुर के एमएनए उत्तम सिंह को ऊधमसिंह नगर का नया एसएलएओ बनाया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या जिले में दो-दो एसएलएओ होंगे। वैसे शासन ने पिछले दिनों जिले में दो एसएलएओ की नियुक्ति की बात भी कही थी।