पीएम का उत्तराखंड दौरा 20 को, सीएम ने उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक

0
538

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों एवं वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। सुरक्षा एवं परिवहन को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रस्तावित है।

साथ ही आदि शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनंद बर्धन, श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव प्रोटोकाल हरबंस सिंह चुघ, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, सचिव पर्यटन आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।