कोटद्वार में नकली मावा एवं संदिग्ध चावल से हड़कंप

0
856

दीवाली निकट आते ही बाजार में मिठाई की मांग बढ़ गई है। जिसको पूरा करने के लिए नकली मावे का भी भरपूर उपयोग हो रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी के चलते आज नजीबाबाद से कोटद्वार आ रहे नकली मावे की सूचना जब कोटद्वार में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे कौड़िया चैक पोस्ट पहुंचे साथ ही फ़ोन पर इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा को भी दी। मौके पहुंचकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नकली मावा के साथ आरोपी को तहसील ले आये जहां एसडीएम राकेश तिवारी ने मामले की पूरी जानकारी ली जिसके बाद सेम्पलिंग के आदेश दिए।

मावा लाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मोनू बताया और कोटद्वार के कई बड़े मिठाई व्यापारियों के यहां ये मावा पहुंचाये जाने की बात कही। मोनू के पास पहचान पत्र नहीं होने के कारण मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया, जिससे वे इसकी सही पहचान कर सके। मोनू द्वारा कोटद्वार के कई बड़े दुकानदारो के नाम लिए गए, जिन्होंने नकली मावा मंगवाया था। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

दूसरी ओर एक ग्राहक द्वारा मालगोदाम रोड स्थित कल्याण चंद एंड सन्स नाम की दुकान पर प्लास्टिक के संदिग्ध चावल बेचे जाने की शिकायत पर भी एसडीएम ने दुकान पर सेम्पलिंग के आदेश दिए। ग्राहक ने बताया कि ये चावल प्लास्टिक के हैं, जिन्हें खाने से अक्सर परिवार के सभी लोगों के पेट में दर्द महसूस होता है। मौके पर सेम्पलिंग करने पहुची टीम ने बताया कि दुकानदार को सेम्पलिंग की जानकारी मिलते ही वह दुकान बंद कर गायब हो गया जिस कारण सेम्पलिंग नहीं हो पायी।