पहली बार खेल महाकुंभ में होगा आनलाइन पंजीयन

0
2424

देहरादून, प्रदेश में इस बार आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ-2017 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में अगले दो-चार दिनों में पंजीयन का विकल्प भी उपलब्ध हो जाएगा।

युवा कल्याण निदेशालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक प्रशांत आर्य ने सभी जनपदों के युवा कल्याण अधिकारियों से जनपदों में खेल महाकुंभ के पंजीयन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि, “इस बार खेल महोत्सव में खिलाडिय़ों के लिए आनलाइन पंजीयन सुविधा भी शुरू की जाएगी।”

उनका प्रयास है कि दो-तीन दिन के भीतर आनलाइन पंजीयन शुरू हो सके। उन्होंने सभी जनपदों के अधिकारियों से आफलाइन पंजीयन की स्थिति जानी। रुद्रप्रयाग और चंपावत में अभी आफलाइन पंजीयन शुरू नहीं हुआ है।