नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट में भिड़ेंगे 8 प्रदेशों के 100 से ज्यादा खिलाडी

0
846

देहरादून पहली बार नार्थ इंडिया ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामनेट का आयोजन करना जा रहा है। 23 अक्टूबर से  29 अक्टूबर तक चलने वाले मैचों में 100 से ज्यादा द्रिसटिबाधित खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। ये जानकारी आयोजकों ने साझा की, युसर्क के निदेशक दुर्गेश पंत जो आयोजन से जुड़े हैं ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृस्टिभादित क्रिकेट को प्रमोट करने में रूचि दिखाई है।

पंत ने बताया की 1903  में देहरादून में दृस्टि बदतिओं के लिए पहला स्कूल खुला था करीब 114 साल बाद देहरादून में दोबारा ऐसिहासिक पाल का गवाह बनाने जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले मैच सहर के रेंजर्स ग्राउंड समेत महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हिमांचल समेत हरयाणा की टीम्स नार्थ जोन के मैचों में शिरकत करेंगी।
नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र के मुताबिक टूर्नामेंट से सेलेक्ट हुए खिलाडी ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भारत की टीम का हिस्सा बनेगे जो दुबई में होने जा रहा है। गौरतलब है की भारत की द्रिस्तिभादित् टीम पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीत चुकी है। शैलन्द्र ने बताया कि, “प्रायोजकों के आगे आने से ब्लाइंड क्रिकेट की सूरत बदली है और समाज का दृश्टिकोण भी।”