बागी 2 में रणदीप हुड्डा होंगे मेन विलेन

0
817

साजिद नडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी में बन रही फिल्म ‘बागी 2’ के कलाकारों की टीम में रणदीप हुड्डा को भी शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रणदीप हुड्डा फिल्म में मुख्य विलेन का रोल करेंगे। इस कंपनी में बनी साजिद की फिल्म ‘किक’ में भी रणदीप हुड्डा काम कर चुके हैं।

फिल्म की मुख्य भूमिका में टाइगर श्राफ और दिशा पतानी हैं। निजी जिंदगी की जोड़ी पहली बार फिल्मी परदे पर नजर आएगी। उनके अलावा मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल पुणे में हुआ। हाल ही में मुंबई में फिल्म का दूसरा शेड्यूल हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, अब फिल्म की यूनिट चीन के लिए रवाना होगी, जहां महीने भर लंबा शेड्यूल होगा। अहमद खान के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी।