बीसीसीआई-यूपीसीए ही रणजी मुकाबले पर असमंजस में

0
890
Dehradun
Stadium

भले ही राज्य सरकार उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के बीच होने वाले रणजी मुकाबले को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराने के लिए तैयारियों में जुटने के दावे कर रही हो, लेकिन स्थिति ये है कि अब तक इस मुकाबले को खुद बीसीसीआई व यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के बीच ही असमंजस बना हुआ है। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के पास भी अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई लिखित पत्र नहीं मिला है।

अब बात बीसीसीआई की करें तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी व महाराष्ट्र के बीच 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला मुकाबला लखनऊ में होना दिखाया जा रहा है। जबकि, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर मैदान दून का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम है। जबकि, सुनने में बात आ रही है कि अंदरखाने में यूपीसीए इस मुकाबले को मेरठ में आयोजित करने की तैयारी कर रही है। अब सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड को अब तक बीसीसीआई ने रणजी मुकाबला आयोजित कराने के लिए कहा ही नहीं।

सिर्फ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था कि वह इस मैच का आयोजन दून में करेंगे। जबकि, नियम ये है कि यदि बीसीसीआई दून में मुकाबला कराती तो बाकायदा उनकी टीम यहां आकर पूरा निरीक्षण करती, साथ ही राज्य सरकार को मैच संपन्न कराने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराने के लिए कहती। जबकि, ऐसा कुछ तो हुआ ही नहीं, राज्य सरकार के मुताबिक अगले पांच दिन के बाद यहां रणजी मुकाबला खेला जाना है।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल का कहना है कि, “इस मुकाबले का आयोजन करने के लिए बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को कहा है, उत्तराखंड को नहीं। यूपी ने उत्तराखंड से कहा है कि वह इस मुकाबले को दून में कराएंगे। लेकिन, अभी ऐसा कुछ भी होने की उम्मीद नहीं है।”