दीपावली पर्व पर इस वर्ष भी अग्निशमन दल के वाहन भागते रहे

0
722

दीपावली पर्व पर इस वर्ष भी अग्निशमन दल के वाहन भागते रहे। दीपावली की रात शहर में 14 स्थानों पर अग्निकाण्ड की घटना हुई। अधिकतर आग लापरवाही से आतिशबाजी के छोडने पर लगी। समय 11:23 बजे अखाडा चौक के पास एक फर्नीचर के गोदाम में आग लगी। जिस पर तुरन्त अग्निशमन के वाहन घटनास्थल पर दौड पडे। घटनास्थल पर ऊपरी मंजिल में जाने का एक ही रास्ता था जो कि बन्द रखा गया था। पहली मंजिल पर एक बच्चा फंस गया था, जिसको कि मकान के छत के रास्ते निकाला गया। संकरी गलियां होने के कारण तथा सड़क पर बेतरतीब वाहन खडे होने के कारण अग्निशमन के बडे वाहनों को घटनास्थल पर पहुंचने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा । इसके बाद अग्निशमन के 6 वाहनों द्वारा अग्निशमन कार्य किया गया। आवासीय भवन होने के कारण उसके गैस सिलेण्डरों को अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान जोखिम डालकर निकाला । आग को निकटतम भवनों में पहुंचने से रोक दिया गया । इसके बाद अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में 4 घण्टे की अथक परिश्रम के बाद आग को बुझाया गया । प्रथमदृष्टया आग का कारण जलते राकेट का गोदाम गिरना प्रतीत होता है । जनता द्वारा भी अग्निशमन विभाग के त्वरित कार्यवाही एवं जोखिम के दृष्टिगत प्रशंसा की गई।

दीपावली की रात्रि रेलवे स्टेशन के सामने पुराने बस अडडे के सामने लकडियों के ढेर आग लग गई । तिलक रोड में घर आग लगने पर घण्टाघर पर तैनात फायर यूनिट को रवाना किया गया, जिसने आग को नियंत्रित किया। प्रगति विहार नेहरू कालोनी तथा पण्डितवाडी में कारों में आग लग गई जिसको अग्शिमन यूनिटों द्वारा बुझाया गया । इसके अतिरिक्त आर0जी0एम0 प्लाजा के पास, रायपुर थानों के एक घर में , चक्खुवाला में घर मे एवं तिलक रोड पर एक घर ने आग लगने पर अग्निशमन द्वारा बुझाया गया। आतिशबाजी जंगलो में गिरने से जंगलों में भी आग लग गयी। मैगी प्वांइट के पास , बलबीर रोड , बसन्त विहार एवं खुडबुडा मोहल्ला में भी आग लगने की सूचना पर दमकल वाहन दौडते रहे।

अग्निशमन अधिकारी शिवप्रसाद ममगाई द्वारा बताया कि यद्यपि अग्निशमन यूनिटें हर समय तैयारी की दशा में रहती है परन्तु इस वर्ष विशेष सतर्कता रखी गई थी। यूनिटें रात भर नगर के अलग अलग स्थानों पर तैनात रही इसलिए किसी घटना पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया । उन्होंने नागरिक सुरक्षा कर्मियों को अग्निशमन दल के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । अग्निशमन कर्मियों के अनुसार धनतेरस से ही अग्निशमन यूनिटें शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात हो गई थी, जो दीपावली की रात्रि तक लगातार नियुक्त रही । उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा भी अग्निशमन के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि अग्निशमन एवं आपात सेवा सदैव जीव रक्षा कार्यों में तत्पर रहती है, जिसमें कुछ वर्षों से काफी आधुनिकीकरण देखने मिला है, परन्तु विभाग को और अधिक आधुनिक उपकरणों को बनाने की आवश्यकता है। अग्निशमन विभाग के मनीष पन्त द्वारा बताया की वर्तमान में फायर स्टेशनों की कमी को देखते जनपद देहरादून के डोईवाला एवं त्यूनी में कमशः फायर स्टेशन एवं फायर यूनिट खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सहमति भी व्यक्त की गई है।

उपनिदेशक तकनीकी श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि, “वर्तमान में उत्तराखण्ड द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म कय कर लिया गया है, जिसको इस वर्ष अंत तक अग्निशमन विभाग को मिलने सम्भावना है। इससे 32 मीटर ऊँची इमारतों में अग्निशमन एवं जीव रक्षा कार्य करने में सुविधा रहेगी । इसके अतिरिक्त अन्य आधुनिक उपकरणों हेतु भी प्रस्ताव शासन के माध्यम से विश्व बैंक को उपलब्ध कराया गया है।”