ग्राम सदस्य ने की प्रधान की पीएम पोर्टल पर शिकायत

0
1078

हरिद्वार,  विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान की शिकायत पीएम पोर्टल पर की गई है। ग्राम पंचायत सदस्य ने शिकायत में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला बहादराबाद विकास खंड क्षेत्र की अहमदपुर ग्रंट ग्राम पंचायत का है। यहां के ग्राम पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा कि ग्रामप्रधान यशपाल सैनी की ओर से पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रधान की ओर से श्मशान घाट व पंचायत घर के सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों में आयकर और बिक्री कर तथा रॉयल्टी की कटौती नहीं की है। इससे सरकार को हानि पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से बने शौचालयों में लाभार्थियों को नकद धनराशि बांटकर कमीशनखोरी की जा रही है। जिससे लाभार्थियों को योजना के अनुसार पूरा पैसा नहीं मिल पा रहा है। साथ ही शौचालयों की अवैध रूप से पुताई के नाम पर ग्राम प्रधान की ओर से 200 रुपये प्रत्येक शौचालय धारक से लिए गए हैं। गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन में मजदूरी के नाम पर पांच किलोमीटर से अधिक दूर के मजदूर कार्य करते दिखाए गए हैं। जिनसे सांठगांठ कर ग्राम प्रधान ने मजदूरों से कमीशन लिया है। जबकि गांव के बेरोजगार लोगों को आंगनबाड़ी भवन निर्माण में कार्य न देकर रोजगार से वंचित किया गया है। उधर, प्रधान यशपाल सैनी का कहना है उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उनकी ओर से एक भी रुपये की हेराफेरी नहीं की गई है। यह पहले हुई जांच में भी साबित हो चुका है। कुछ लोग रंजिशन राजनीति के तहत उन्हें फंसाने और बदनाम करने काम कर रहे हैं।