जहर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा किसान

0
683
File Photo

जसपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रही भूमि से गुस्साया किसान सल्फास लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गया। इससे तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसान ने यहां एसडीएम के समक्ष अपनी बात रखकर चेतावनी दी कि यदि जबरन उसकी भूमि को एनएच चौड़ीकरण में शामिल किया गया तो वह आत्मदाह कर लेगा। इस पर एसडीएम ने उसे एनएच के नियम से अवगत कराकर संतुष्ट करने का प्रयास किया।

ग्राम जगतपुर पट्टी निवासी गुरदयाल सिंह पुत्र हजारा सिंह की तीन एकड़ भूमि एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रही है। जिसमें 58 वृक्ष आम व तीन वृक्ष कागजी नीबू तथा दो-दो वृक्ष आंवला व नाशपाती समेत फलदार बाग है। इसी बाग की फसल से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। यही वजह है कि किसान इस भूमि को एनएच चौड़ीकरण में नही देना चाहता है। इसके लिए उसने प्रधानमंत्री समेत राजमार्ग मंत्रालय, मुख्यमंत्री तथा एनएच के उच्चाधिकारियों तक को पत्र भेजा है। बुधवार को किसान पत्रों की रिपोर्ट जानने के लिए सल्फास लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा। यहा उसने एसडीएम दयानंद सरस्वती से वार्ता कर चेतावनी दी कि यदि जबरन उसकी भूमि को एनएच चौड़ीकरण में शामिल किया गया तो वह आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान का आरोप है कि कुछ भूमाफिया उसकी भूमि को जबरन एनएच चौड़करण में शामिल कराना चाहते हैं। ऐसा न करने पर उन्होने जान से मारने की धमकी भी दी है।

दयानंद सरस्वती, एसडीएम ने बताया कि किसान के प्रार्थना पत्र को एनएच के अधिकारियों को भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई उनके द्वारा ही होगी।