बीजेपी को ऋषिकेश में झटका, संदीप गुप्ता सहित कई सदस्यों ने खून से लिख कर सौंपा इस्तीफा

0
1043

उत्तराखंड में रूठो को मानाने और  डेमेज कंट्रोल की कोशिशों में लगी भाजपा को  ऋषिकेश में बड़ा झटका लगा , भाजपा के बागी उम्मीदवार सहित  भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और कई कार्यकारिणी सदस्यो ने खून से लिख कर अपना  इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है। ऋषिकेश से टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे संदीप गुप्ता का आरोप है कि “लगातार इस विधानसभा छेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओ की अनदेखी हो रही है जिसके चलते निवर्तमान विधायक से सभी कार्यकत्र्ताओ में नाराजगी बनी हुयी है,पिछली बार भी मेरे टिकट की घोषणा के बाद भाजपा संगठन मंत्री के कहने पर मेरा टिकट काट दिया गया इस बार का वादा कर के फिर से संगठन मुकर गया , और एक बारी व्यक्ति को तीसरी बार ऋषिकेश विधान सभा से टिकट दिया जा रहा है जो यहाँ के छेत्र के सभी कार्यकर्ताओ की अनदेखी करता है पार्टी की कार्यकर्ताओ की विरोध की नीति के चलते मेरे साथ कई बीजेपी नेताओ ने खून से त्याग पत्र लिखकर आलाकमान को  इस्तीफा दे दिया”।

गौरतलब है टिकट बंटवारे को लेकर यहाँ बीजेपी के नेतओं में नाराजगी थी जिसके चलते संदीप गुप्ता पहले ही ऋषिकेश से निर्दलीय नामांकन कर चुके है, कई बड़े नेताओ के समझने के बाद भी वो अभी तक मैदान में डटे हुए  ।