चौपाल में डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0
782

गोपेश्वर। चमोली जिले के दूरस्थ विकास खंड घाट के लुणतरा गांव में ग्रामीणों की चौपाल में लोगों ने अपने परेशानी प्रशासन को बतायी। मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों ने अपनी व्यधा सुनाते हुए कहा कि उन्हें समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुछ ने काम न मिलने की भी बात कही। डीएम ने सभी जाॅब कार्ड धारकों को मनरेगा में सौ दिन काम करने व सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा स्वयं सहायता समूहों का भी फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी विभागीय अधिकारियों के साथ लुणतरा गांव की चैपाल में पहुंचे। ग्रामीणों ने कुरुड़ लुणतरा मोटर मार्ग के डामरीकरण और चौड़ीकरण की बात रखी। साथ ही जूनियर हाईस्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग की। कुरुण माणखी के कास्तकारों ने मोटर मार्ग निर्माण के दौरान काटी गई भूमि के मुआवजे की बात की। जिलाधिकारी ने कुरुड़ लुणतरा के मोटर मार्ग के डामरीकरण का आंगणन तैयार करने के आदेश अधिकारियों को दिए। डीएम ने शिक्षकों की तैनाती के लिए भी अश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख कर्ण सिंह, खिलाफ सिंह, कमला देवी के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।