कैटरीना कैफ भी शुरु करेंगी फैशन लाइन

0
982

ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा के बाद अब कैटरीना कैफ को लेकर खबर मिल रही है कि वे भी जल्दी ही अपनी फैशन लाइन शुरु करने जा रही हैं। संकेत मिल रहे हैं कि जल्दी ही कैटरीना के नाम से डिजाइनिंग ड्रेसेज के लेबल को लांच किया जाएगा।

कैटरीना कैफ की टीम के हवाले से मिली खबर के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के साथ इसे लेकर करार हो चुका है, जो कैटरीना के फैशननुमा ड्रेसेज की सीरिज को लांच करेगी। संकेत हैं कि दिसंबर में इस सीरिज की लांचिंग होगी। कहा जा रहा है कि पहले इसे आन लाइन लांच किया जाएगा और आगे जाकर देश के 9 अलग अलग शहरों में कैटरीना के ब्रैंड के आउटलेट खोले जाएंगे।

ये आउटलेट मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और इंदौर में खोले जाएंगे। हाल ही में जब अनुष्का ने नुश नाम से अपनी फैशन लाइन शुरु की थी, तो चीन की एक आन लाइन फैशन कंपनी से नकल के मामले को लेकर विवाद हो गया था। संभव है कि अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के रिलीज के मौके पर कैटरीना अपनी फैशन लाइन को लांच कर दें।

ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, कैटरीना कैफ इस फिल्म के अलावा यशराज की फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां में आमिर खान और आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं।