हाउसफुल 4 की टीम में संजय दत्त भी

0
661

हाल ही में साजिद नडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी में हाउसफुल सीरिज की चौथी कड़ी बनाने की घोषणा की गई। घोषणा में बताया गया कि ‘हाउसफुल’ की पहली और दूसरी कड़ी का निर्देशन करने वाले साजिद खान एक बार फिर इस सीरिज से जुड़ रहे हैं और वही चौथी कड़ी का निर्देशन करेंगे।

घोषणा में फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब साजिद नडियाडवाला की कंपनी के सूत्रों के हवाले से फिल्म की कास्टिंग को लेकर संकेत मिल रहे हैं। इन सकंतों को सही माना जाए, तो इस सीरिज में पहली बार संजय दत्त जुड़ने जा रहे हैं।

उनके अलावा सूत्रों ने जान अब्राहम का भी संकेत दिया है, जिन्होंने ‘हाउसफुल 2’ में काम किया था। अब भी सस्पेंस अक्षय कुमार को लेकर बना हुआ है कि वे चौथी सीरिज में होंगे या नहीं, अभी तक तीनों सीरिज में वे रहे हैं। रितेश देशमुख भी तीनों में रहे हैं और उनको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

कहा जा रहा है कि अगले महीने फिल्म की टीम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस फिल्म को 2019 में दीवाली के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की जा चुकी है। ये भी कहा गया है कि ‘हाउसफुल’ की चौथी सीरिज में पुनर्जन्म का चक्कर होगा।