उत्तराखंड की नीलमणि एस.राजू बनी कर्नाटका की पहली महिला डीआईजी-आईजीपी

    0
    751

    कर्नाटक सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी नीलमणि एस. राजू को पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया। वह पुलिस विभाग की प्रमुख बनने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी।

    उत्तराखण्ड के रुड़की निवासी नीलमणि वर्ष 1983 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने रूपक कुमार दत्ता का स्थान लिया, जो मंगलवार को सेवानिवृत हुए। वह इस पद पर नियुक्ति से पहले राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख थीं। इस पद के लिए नीलमणि के अलावा, सीआईडी के प्रमुख एच सी किशोर चंद्रा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एमएन रेड्डी के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते उन्हें यह पद मिला। नीलमणि के रिटायरमेंट में अभी 3 साल है लिहाजा अगले तीन साल तक उनकी  यह अहम जिम्मेदारी बरक़रार रह सकती है।

    राज्य पुलिस महानिदेशक पद पर दस माह की अवधि तक रहे दत्ता को मंगलवार को कोरामंगल पुलिस मैदान में विदाई दी गई और इसके बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय में राजू को पुलिस बैटन सौंपा। उन्होंने करीब 37 साल तक कर्नाटक और दिल्ली में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं। बता दें कि गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने डीजीपी के लिए तीन आईपीएस के नाम मुख्यमंत्री एस. सिद्धारमैया को भेजे थे।