देवभूमि का लाल देश के लिये हुआ शहीद,जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा पार्थिव शरीर

0
1037

ऋषिकेश। देश की रक्षा के लिए लगातार रणबांकुरे अपनी जान की बाजी लगाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के एक और सपूत ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से लड़ते हुए अपनी बहादुरी का परिचय देकर अपने प्राण मातृभूमि की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिए। उत्तराखंड के कर्णप्रयाग ब्लाक के फ़लोटा गांव के वीर सपूत सूरज सिंह तोपाल ने कश्मीर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों से लोहा लेकर उनको नाकों चने चबवा दिए और इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर सूरज ने कई आतंकवादियों को भी मार गिराया , पुलवामा से सूरज के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड की धरती पर लाया गया जहां जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सैनिक सम्मान के साथ उनको सलामी दी गई। सेना के जवानों ने अपने साथी की शहादत पर देश के खातिर अपनी जान की बाजी लगाने वाले ऐसे वीर जांबाज को नमन किया। जॉली ग्रांट से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया जहां उनका सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।