इधर वादी तो उधर मुल्जिम बने चिकित्सक

0
705

रुड़की के चिकित्सक एक तरफ कुख्यात द्वारा 50 लाख की चौथ मांगे जाने के मामले में वादी बने तो दूसरी तरफ भारी रकम लेकर अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने के मामले में जेल जाने के रूप में खुद चिकित्सक ही मुल्जिम बन गया।
पूर्व में कई मामलों को लेकर विवादित चिकित्सक को हाल ही में जेल में बंद कुख्यात बदमाश द्वारा धमकी देकर 50 लाख की चौथ मांगी गई है। यह मामला कल ही स्थानीय पुलिस की जानकारी में पहुंचा। मामले को लेकर आज ही मिली तहरीर पर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। उधर आज ही चिकित्सक लिंग परीक्षण के मामले में पकड़े गए। आज स्थिति यह थी कि इधर स्थानीय पुलिस और एसओजी उनसे धमकी के मामले को लेकर वादी के रूप में उनसे जानकारी जुटा रही थी तो उधर एनटीपीटी की टीम बतौर मुल्जिम उनसे पूछताछ कर रही थी।